Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी की मां हीरा बा की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

Modi

PM Modi's mother Heeraba

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीरा बा (Heeraba) की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर है। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल हीरा बा का हाल चाल जानने के लिए यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की मां हीरा बा की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से उनके परिवार के सभी लोग अस्पताल में मौजूद हैं। हीरा बा को कफ की शिकायत थी।

हीरा बा (Heeraba)  की हालत स्थिर- अस्पताल

यूएन मेहता अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि पीएम मोदी की मां को यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अहमदाबाद में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है।

पीएम मोदी जाएंगे अहमदाबाद

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी आज दोपहर में उन्हें देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगे। थोड़ी देर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनका हाल चाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा कर सकते हैं। ऐसे में प्रशासन ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

100 साल की हैं हीरा बा (Heeraba) 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा जून में ही 100 साल की हुई हैं। हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी गांधीनगर में उनसे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया था और उनकी पूजा-अर्चना भी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पैर पखारे और गिफ्ट में शॉल दी थी।

Exit mobile version