Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी की मां ने टीवी पर देखा भूमि पूजन का कार्यक्रम, हाथ जोड़े आईं नजर

भूमि पूजन

पीएम मोदी की मां ने टीवी पर देखा भूमि पूजन का कार्यक्रम, हाथ जोड़े आईं नजर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी। रामनगरी में हुए भव्य आयोजन में पीएम मोदी ने मंदिर की पहली ईंट रखी। कोरोना काल के कारण इस कार्यक्रम में करीब 200 लोगों को ही निमंत्रण था। जिस वजह से तमाम लोग इस भव्य आयोजन में हिस्सा नहीं ले पाए, उन्हें टीवी पर ही देखकर संतोष करना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी इस ऐतिहासिक पल को टीवी पर देखा।

तस्वीरों में पीएम मोदी की मां हीराबेन टीवी के सामने श्रद्धापूर्वक हाथ जोड़कर बैठी हैं और भूमि पूजन का कार्यक्रम देख रही हैं। एक तरफ ये देश के लिए ऐतिहासिक पल है तो दूसरी तरफ एक मां के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि उसका बेटा राम मंदिर की आधारशिला रख रहा है।

आडवाणी को याद करके बोले मोहन भागवत, सब राम के हैं और राम सबके हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 28 साल बाद पहुंचे। वह श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ ही यह पहला मौका रहा जब प्रधानमंत्री ने अयोध्या की हनुमानगढ़ी का दर्शन किया। अयोध्या पहुंचने के बाद वो सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की। इसके बाद वे वहां से राम जन्मभूमि पहुंचे जहां भूमि पूजन और आधारशिला रखी।

भूमि पूजन के बाद वहां मौजूद विशिष्ट अतिथियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वो खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इतने बड़े कार्य और राम मंदिर के शुभ भूमि पूजन के लिए उन्हें चुना।

पीएम मोदी ने कहा कि करोड़ों लोगों को इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वो अपने जीते-जी इस कार्य को शुरु होते हुए देख रहे हैं। राम जन्मभूमि आज मुक्त हुई है और आज पूरा भारत राममय हो गया है। अपने संबोधन से पहले उन्होंने राम मंदिर का पोस्टल स्टैंप जारी किया।

Exit mobile version