प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत आसपास के इलाके के लोगों के लिए नया साल ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आया है।
वर्ष 2021 में जनवरी से दिसम्बर तक अरबों रुपये की लागत वाली सड़क, फ्लाईओवर, पुल समेत विकास की अनेक बुनियादी परियोजनाओं को पूरी करने के लक्ष्य है, जिन पर युद्धस्तर पर कार्य किये जा रहे हैं। इनके पूरा होने के बाद पूर्वांचल के करोड़ों लोगों की जिंदगी पहले से अधिक सुगम होने की उम्मीद है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का उपहार वाराणसी एवं आसपास के लोगों को मिलेगा। यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने साथ ही कई सड़कें, फ्लाईओवर एवं पुल निर्माण कार्य पूरी करने के लक्ष्य के साथ तेज रफ्तार से निर्माण कार्य चल रहे है।
कन्नौज में इत्र के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ो का माल जलकर खाक
उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण (एनएचएआई) द्वारा 3814.14 करोड़ रुपये लागत से यहां पांच सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें से तीन राष्ट्रीय राजमार्गो का चैड़ीकरण तथा रिंग रोड फेज-2 पैकेज-1 एवं रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 का निर्माण शामिल है। राजमार्ग संख्या-56 सुल्तानपुर-वाराणसी सेक्शन इस वर्ष जून तक, एनएच-233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी सेक्शन मार्च तथा एनएच-29 वाराणसी गाजीपुर सेक्शन मार्च तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
सूत्रों ने बताया कि सेतु निगम द्वारा आठ वृहद पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिनकी कुल लागत 338.03 करोड़ रुपये है। शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग पर प्रस्तावित सम्पार सं0 4 पर निर्माणाधीन चार लेन उपरिगामी सेतु (लागत 54.37 करोड़ रुपये) दिसम्बर तक तथा सम्पार सं0 5सी पर निर्माणाधीन चार लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण (लागत 52.61 करोड़ रुपये) को दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके आवा शिवपुर-फुलवरिया मार्ग पर वरूणा नदी पर सेतु का निर्माण (लागत 34.65 करोड़ रुपये) और कोनियां घाट वरूणा नदी पर सेतु का निर्माण लागत (26.21 करोड़ रुपये) मार्च, सम्पार संख्या-20 स्पेशल सारनाथ 3 लेन उपरिगामी सेतु (लागत 50.17 करोड़ रुपये) का निर्माण कार्य फरवरी तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। सम्पार सं0 21ए/2टी बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर 4 लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य (लागत 38.10 करोड़ रुपये) जून तथा बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर वरूणा नदी पर 2 लेन पुल का निर्माण कार्य (लागत 19.13 करोड़ रुपये) जून में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
मिट्टी की ढाय गिरने से तीन बच्चों की मौत, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शिवपुर-लहरतारा-फुलवरिया 4 लेन रोड (लागत 166.14 करोड़ रुपये) का निर्माण दिसम्बर 2021 तक प्रस्तावित है। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग चितईपुर-जंसा-कपिलधारा (लागत 97.03 करोड़ रुपये) तथा अमरा चौराहा से भिखारीपुर तिराहे तक 4.50 किमी0 मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत 29.87 करोड़ रुपये को मार्च तक पूरा किये जाने की योजना है। झोम की मड़ई से नरायनपुर मार्ग (लागत 2.44 करोड़ रुपये) पी.एम.जी. एस.वाई. योजना के तहत निर्माणाधीन है,जो फरवरी 2021 तक पूर्ण हो जायेगा।
सूत्रों ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तारीकरण कार्य (लागत 345.27 करोड़ रुपये) को अगस्त 2021 तक पूर्ण किया जाने की योजना हैं। पचास शैय्यायुक्त एकीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भदरासी (लागत 6.41 करोड़ रुपये) का निर्माण कार्य फरवरी तक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सारनाथ (लागत 6.81 करोड़ रुपये) का निर्माण कार्य अक्टूबर तथा 50 शैय्यायुक्त महिला चिकित्सालय, पाण्डेयपुर (लागत 21.88 करोड़ रुपये) अनावासीय भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2021 तक पूर्ण कियेगा।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय सहयोग एवं कनवेन्शन सेंटर (रूद्राक्ष) (लागत 186.00 करोड़ रुपये) और दोपहिया बहुमंजिला पार्किग गोदौलिया (लागत 19.55 करोड़ रुपये) मार्च तक, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में अन्तर्विश्वविद्यालयीय शिक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र (लागत 107.00 करोड़ रुपये) का निर्माण कार्य सितम्बर, 80 शिक्षकों हेतु आवासीय फ्लैट (लागत 60.63 करोड़ रुपये) जून, 160 आवासीय फ्लैट जोधपुर कालोनी, (लागत 121.26 करोड़ रुपये) अगस्त, मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर, में डॉक्टर हॉस्टल, नर्स हास्टल तथा धर्मशाला निर्माण (लागत 130 करोड़ रुपये) जून तथा डबल सीटेड 200 कक्ष बालिका हॉस्टल (लागत 28.78 करोड़ रुपये) जुलाई तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित हैं।
पत्रकार संघ ने जौनपुर जिले के ऐतिहासिक स्थलों को कैलेंडर में किया शामिल
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अन्य महत्वपूर्ण भवन निर्माण कार्यों में व्यवसायिक शिक्षा हेतु आई.टी.आई. भवनों का निर्माण कार्य (2.75 करोड़ रुपये) मार्च तक तथा जिला न्यायालय में 16 कक्षीय न्यायालय भवन का निर्माण कार्य (लागत 39.74 करोड़ रुपये), जनवरी में बनकर तैयार हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि विद्युत संचालित बसों के लिए चार्जिग स्टेशन (लागत 21.63 करोड़ रुपये) जून तक पूरा किया जाना प्रस्तावित हैं। सर्किट हाउस कैम्पस में अण्डरग्राउण्ड पार्किग (लागत 19.16 करोड़ रुपये) का निर्माण कार्य अप्रैल तक किया जाना है। सिंधौरा पुलिस स्टेशन में आवासीय भवन (लागत 5.23 करोड़ रुपये) का निर्माण कार्य नवम्बर तक किये जोने की योजना है।
उन्होंने बताया कि पर्यटन विकास के लिए अस्सी घाट से राजघाट तक क्रूज वोट संचालन का कार्य (लागत 10.71 करोड़ रुपये) जनवरी तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। इसी माह प्रसाद योजना फेज-2 तहत गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पयर्टन विकास कार्य (लागत 10.77 करोड़ रुपये), रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य (लागत 8.00 करोड़ रुपये) कार्य पूरा होने की संभावना है।
शाही नाला का ट्रेंचलेस विधि से पुनरूद्धार कार्य (लागत 84.58 करोड़ रुपये) जुलाई 2021 तक, 50 एम.एल.डी. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट रमना (लागत 161.31 करोड़ रुपये) मार्च तक, 10 एम.एल. डी. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट रामनगर (लागत 72.91 करोड़ रुपये) का निर्माण कार्य मार्च तक, भेलूपुर में 2 मेगावाट सोलर पावर प्लांट (लागत 17.24 करोड़ रुपये) का निर्माण कार्य सितम्बर 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। 132/33 के.वी. अलईपुर जी.आई.एस. सिस्टम सब स्टेशन (लागत 56.05 करोड़ रुपये) का निर्माण कार्य दिसम्बर तथा 33/11 के.वी. नगवां जी.आई.एस. सब स्टेशन (लागत 22.00 करोड़ रुपये) जून तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा नौ कुण्डों काल्हा, दुधिया, लक्ष्मी, पहड़िया, पंचकोशी, बखरियां, रीवां, कबीर प्राक्ट्य स्थल तथा सोना तालाब के सुंदरीकरण एवं संरक्षण कार्य (लागत 18.95 करोड़ रुपये) को अप्रैल 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया ए.टी.सी. टावर और टेक्निकल ब्लाक (लागत 17.00 करोड़ रुपये) का निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित हैं।