Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘श्री राम, जय राम…’, पीएम मोदी का अयोध्या में रोड शो, पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे अवधवासी

PM Modi

PM Modi Road show in ayodhya

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से हाईवे पर निकले। हाईवे के किनारे पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हो रहा है। सड़कों के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ा है और ‘जय राम, श्रीराम ‘ के नारे लगाते हुए लोग फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं।  कार से बाहर होकर हाथ हिलाकर पीएम मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

इस दौरान लोग पीएम (PM Modi) के रोडशो की तस्वीरें खींचते हुए नजर आए। इस दौरान महिलाएं सड़कों पर नृत्य करती हुईं नजर आईं।

अयोध्या पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लोगों ने भव्य स्वागत किया। सड़क किनारे खड़े लोग किसी भी तरह पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर हैं। इस दौरान भारत के कई राज्यों से लोग यहां आए हुए हैं और विभिन्न लोकनृत्य भी यहां पेश किए गए।

रामनगरी पहुंचे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया स्वागत

पीएम मोदी (PM Modi)  महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Exit mobile version