प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई समाजसेवी पंकज मोदी रविवार की देर शाम को चित्रकूट पहुंचे। कई मंदिरों में माथा टेकने के बाद जिला मुख्यालय में इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि देश तरक्की की राह पर है।
हमे प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करना चाहिए। आध्यात्मिक गुरु के साथ समाजसेवी पंकज मोदी ने रविवार की शाम को चित्रकूट के कामदनाथ मंदिर में दर्शन किए। मंदाकिनी की आरती करने के बाद इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने उनका फूल माला से स्वागत किया।
सम्मान समारोह में उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। इसी तरह सब मिलकर रहें तो तरक्की मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश चौमुखी विकास कर रहा : मौर्य
इस मौके पर डा. सुरेंद्र अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, डा. सीताराम गुप्ता, डा. महेंद्र गुप्ता, व्यापार मंडल के मंडल उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री गोलू गुप्ता, अंकित पहारिया, आनंद गोयल, गुलाब गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, केशव शिवहरे, अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।