कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ब्रिगेड परेड ग्राउंड के भाजपा के मंच से पहली रैली को संबोधित कर रहे हैं। वहीं अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया है। मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी का झंडा लहराया और पार्टी का पटका भी धारण किया।
#WATCH Live from Kolkata: PM Modi's public rally at Brigade Parade Ground https://t.co/xFNCdu5Q8w
— ANI (@ANI) March 7, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं। विश्वास, बंगाल के विकास का। विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का। विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का। विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का। विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का। पीएम मोदी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे। हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे।
बीते दशकों में ब्रिगेड चलो का नारा गूंजा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है, एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये कोलकाता, बंगाल पूरे भारत की बहुत बड़ी प्रेरणा स्थली है। बीते दशकों में ब्रिगेड ग्राउंड में अनेकों बार ये नारा गूंजा है- ब्रिगेड चलो। इस ग्राउंड ने अनेक देशभक्तों को देखा है।
एक और किसान ने टिकरी बॉर्डर पर किया सुसाइड, लिखा- सरकार मेरी आखिरी इच्छा करे पूरी
टीएमसी और लेफ्ट पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी और लेफ्ट पर निशाना साधा और कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल को धोखा दिया है। ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता का भरोसा को तोड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया।
राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित किया, लेकिन इतना बड़ा जनसैलाब कभी नहीं देखा
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है।
मिथुन चक्रवर्ती ने पीएम मोदी को दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर पहुंचने के बाद भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती ने पीएम मोदी को बधाई दी। मिथुन का भाजपा में शामिल होना बंगाल चुनाव में पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। भाजपा में शामिल होने के बाद मिथुन दा ने कहा कि मुझ पर भरोसा रखना, मैं जो कहता हूं, वह करता हूं।
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मुझ पर भरोसा रखना, मैंने किसी का साथ नहीं छोड़ा है
भाजपा के दामन थामने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने हजारों की संख्या में पहुंची जनता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं दिल से बंगाली हूं। मेरा मानना है कि जो बंगाल में रह रहा है, वह बंगाली है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मुझ पर भरोसा रखना, मैंने किसी का साथ नहीं छोड़ा है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं जो कहता हूं, वह करता हूं। उन्होंने कहा कि जब वो 18 साल के थे, तब से उनकी कामना थी कि वो गरीबों के लिए कुछ करें और आज वह सपना पूरा हो रहा है।
मिथुन चक्रवर्ती के लिए भाजपा ने पलक पावड़े बिछाए हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली में पहुंचने से पहले ही मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और सुवेन्दु अधकारी मैदान में मौजूद थे, जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। विजयवर्गीय ने ट्वीट में लिखा, ”स्वागतम मिथुन दा ! प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती विधिवत रूप से भाजपा में शामिल हो गए हैं।