Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पैर छूकर कार्यकर्ता का किया अभिवादन, देखें वायरल वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कांथी में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रैली में मंच पर एक अलग ही वाक्या देखने को मिला है। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे थे, तभी एक बीजेपी नेता उनके पैर छूने आया। पीएम ने उन्हें पैर छूने से रोका और स्वयं पैर छूकर कार्यकर्ता का अभिवादन किया। बता दें कि पीएम ने जिस नेता का पैर छुआ उनका नाम अनूप चक्रवर्ती हैं। अनूप कांथी में भाजपा अध्यक्ष हैं।

भाजपा ने शेयर किया वीडियो

इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। तभी एक शख्स आकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने की कोशिश करता है। बदले में प्रधानमंत्री मोदी भी अपने कार्यकर्ता के पैर छूकर सम्मान करते दिखाई देते हैं।

सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण कोरोना काल में 12 लाख लोग हुए बेरोजगार : कांग्रेस

भाजपा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि भाजपा एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति समान संस्कार का भाव रहता है। पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली के दौरान मंच पर जब एक भाजपा कार्यकर्ता पैर छूने आया, तो पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पैर छूकर कार्यकर्ता का अभिवादन किया।

Exit mobile version