प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिख धर्म के चौथे गुरु रामदास के प्रकाशोत्सव के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “श्री गुरु रामदास जी ने दूसरों की सेवा करने, सभी प्रकार की असमानता और भेदभाव को समाप्त करने पर विशेष जोर दिया। सहिष्णु और सद्धभावनापूर्ण समाज की स्थापना के लिए उनके प्रयास हम सभी को प्रेरित करते हैं। श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर बधाई।”
चुनाव परिणाम के बाद राजद के साथ मिलकर नीतीश बने रहेंगे मुख्यमंत्री : चिराग
उल्लेखनीय है कि गुरु रामदास जी का जन्म कार्तिक वदी 2, विक्रमी संवत् 1591 (24 सितंबर सन् 1534) को लाहौर (अब पाकिस्तान में) की चूना मंडी में हुआ था। रामदासजी सिखों के चौथे गुरु थे। उनके जन्मदिवस को प्रकाश पर्व या गुरुपर्व भी कहा जाता है।