Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘आपके कार्यालय ने कहा कि आप नहीं आएंगे’, गहलोत के आरोपों पर PMO ने दिया जवाब

Ashok Gehlot

Ashok Gehlot

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम से सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) का भाषण हटाए जाने के आरोप का पीएमओ (PMO) की ओर से जवाब दिया गया। जिसमें कहा गया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है। लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है। आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम  है। जब तक आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, आपकी उपस्थिति को बहुत महत्व दिया जाएगा।

सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot)ने लगाया था ये आरोप

आज सीकर आ रहे पीएम मोदी के कार्यक्रम को सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा।

‘मैं आपका भाषण से स्वागत नहीं कर सकूंगा, इसलिए ट्वीट पर कर रहा हूं’, जानें गहलोत ने ऐसा क्यों कहा

ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं। आज हो रहे 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार व केंद्र की भागीदारी का परिणाम है। इन मेडिकल कॉलेजों की परियोजना लागत 3,689 करोड़ रुपये है जिसमें 2,213 करोड़ केन्द्र का और 1,476 करोड़ राज्य सरकार का अंशदान है। मैं राज्य सरकार की ओर से भी सभी को बधाई देता हूं।

Exit mobile version