Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PNB ने अपने ग्राहकों को दिया नए साल से पहले गिफ्ट, FD पर बढ़ाईं ब्याज दरें

Bank

Bank

सरकारी क्षेत्र के बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 19 दिसंबर 2022 से लागू हो गई हैं. इस बदलाव के बाद, बैंक ने 666 दिन की एफडी की दरों में 95 बेसिस प्वॉइंट्स और 3 साल से लेकर 10 साल की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 40 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. ऐलान के मुताबिक, PNB सामान्य लोगों के लिए अधिकतम एफडी पर 7.25 फीसदी, बढ़ी उम्र के लोगों के लिए 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 8.05 फीसदी की दर से ब्याज देगा. ये ब्याज दरें 666 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए है.

PNB में एफडी पर नई ब्याज दरें

PNB अब 7 दिन से लेकर 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. जबकि, 46 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है. जबकि, 180 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि वाली एफडी पर अब 5.50 फीसदी की दर से ब्याज लगेगा. उधर, एक साल से 599 दिन के टेन्योर की एफडी पर 6.30 फीसदी की ब्याज दर है.

दूसरी तरफ, 600 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 7.00 फीसदी पर बनी हुई है. वहीं, 601 दिन से 665 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.30 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक ने 666 दिन की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर को 6.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है. जबकि, 667 दिन से 2 साल की एफडी पर अब 6.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

BHU के छात्र ने बनाया रामनगरी का ‘Logo’, ADA ने किया सम्मानित

इसके अलावा आपको बता दें कि केनरा बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफे का ऐलान किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें कल यानी 19 दिसंबर, 2022 से लागू होंगी. बदलाव के बाद केनरा बैंक ने विभिन्न अवधियों में 55 बेसिस प्वाइंट्स तक की बैंक एफडी की दरों में इजाफा किया है. आम जनता के लिए ब्याज दरें 3.25 फीसदी से 6.50 फीसदी तक मिलेंगी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25 फीसदी से 7 फीसदी तक रहेंगी. यह दरें 7 दिनों से 10 साल तक टेन्योर के लिए जारी की गई हैं.

Exit mobile version