नई दिल्ली। दिल्ली के बाराखंभा रोड पर DCM बिल्डिंग (DCM Building) के 9वें फ्लोर पर शनिवार शाम को भीषण आग (Massive Fire) लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि 9वें फ्लोर में कई दफ्तर मौजूद हैं, जिनमें ये आग लगी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शाम को 6 बजकर 21 मिनट पर बाराखंबा रोड स्थित डीसीएम बिल्डिंग (DCM Building) में आग लगने की सूचना मिली। बताया गया कि 9वीं मंजिल पर आग लगी है। सूचना मिलने पर कुल 10 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीषण आग की लपटें नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आग ने पूरे फ्लोर को अपने आगोश में ले लिया।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने बताया कि आग डीसीएम बिल्डिंग (DCM Building) की नौवीं मंजिल पर लगी थी, जहां पीएनबी बैंक का कार्यालय है। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई। इमारत में किसी के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग पर रात 8।35 बजे काबू पा लिया गया और शीतलन प्रक्रिया जारी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।