Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Poco ने लॉन्च किया अपना नया दमदार स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स

Poco launched its new powerful smartphone, know the price and features

Poco launched its new powerful smartphone, know the price and features

शाओमी का सब-ब्रैंड पोको (Poco) भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च इवेंट दोपहर 11.30 बजे शुरू होगा। कंपनी ने इस फोन को मई में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। भारत में आने वाला फोन भी ग्लोबल मॉडल जैसा ही होगा। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 2 दिन की बैटरी लाइफ और MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते है। Poco M3 Pro 5G की क्या होगी कीमत इस फोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। फोन में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है। यह Poco M3 स्मार्टफोन का अपग्रेड मॉडल होगा। ग्लोबल मार्केट में फोन की कीमत 159 यूरो (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होती है। इसका मतलब है कि भारत में स्मार्टफोन 15,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में लॉन्च हुआ Realme C25s, जानिए फोन में क्या दिए नए फीचर्स

फोन के संभावित स्पेसिफिकेशंसग्लोबल मॉडल के चलते हमें फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा है। पोको एम3 प्रो स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। यह एक 5जी फोन होगा जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। स्खरीदोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। यह डिवाइस ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 2 दिन तक चल जाएगी। फोन एंड्रॉइड 11 आधारित MIUI 12 पर काम करेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- कूल ब्लू, पावर ब्लैक और पोको येलो में आ सकता है।

 

Exit mobile version