Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में जल्द ही दस्तक देगा POCO X3 GT, पढ़िए फीचर्स

POCO X3 GT to launch in India soon, read features

POCO X3 GT to launch in India soon, read features

POCO X3 GT स्मार्टफोन जल्द ही भारत में एंट्री कर सकता है। कंपनी इस फोन को लॉन्च करने की योजना में है। टिप्स्टर Kacper Skrzypek ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है। उन्होंने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो शाओमी के आधिकारिक पेज से लिया गया है। इस पेज पर POCO X3 GT को स्पॉट किया गया है। इससे पहले Kacper ने ट्वीट कर बताया था कि Redmi Note 10 Pro 5G (चीनी वेरिएंट) जल्द ही भारत, तुर्की और इंडोनेशिया में पोको ब्रांड के तहत लॉन्च होगा। बता दें कि Redmi Note 10 Pro 5G हाल में ही चीन में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए से काफी अलग है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Redmi Note 10 Pro 5G (चीनी वेरिएंट) को भारत में POCO X3 GT के नाम से लॉन्च कर सकती है। बता दें कि Redmi K40 Game Enhanced Edition स्मार्टफोन भारत में POCO F3 GT लॉन्च हो सकता है।

पोको ने अगर Redmi Note 10 Pro 5G को ही भारत में एक्स 3 जीटी के नाम से लॉन्च किया, तो इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हमारे पास है। इस फोन में 6.6-inch का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1100nits की ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass Victus के साथ आएगा। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसमें का सपोर्ट मिलेगा। हैंडेसट में 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। यह स्मार्टफोन पर आधारित MIUI 12 पर काम करेगा। फोन में 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

भारतीय बाजार में 8 जून को लॉन्च होगा iQOO Z3 5G, जानिए फीचर्स

डिवाइस को पावर देने के लिए की बैटरी और 67W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। कैमरा की बात करें तो नोट 10 प्रो स्मार्टफोन 64MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। हैंडसेट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

 

Exit mobile version