Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Poco का Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स 

Poco's Poco M3 Pro 5G smartphone launched, know the features

Poco's Poco M3 Pro 5G smartphone launched, know the features

Poco ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरियंट 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है। इसके 4जीबी रैम वेरियंट की कीमत 159 यूरो (करीब 14,200 रुपये) और 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 179 यूरो (करीब 16 हजार रुपये) है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, 90Hz डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- पावर ब्लैक, कूल ब्लू और पोको येलो कलर्स में पेश किया है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

फीचर और स्पेसिफिकेशनफोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD पैमल दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन की खास बात है कि यह डाइनैमिक स्विच टेक्नॉलजी के साथ आता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला है, लेकिन इसके बेजल थोड़े थिक हैं।

सिनेमाघरों में बैन होने के बाद इस फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचाई तबाही

6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए पोको M3 प्रो 5G में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। ओएस की बात करें तो इसमें कंपनी इसमें ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 5G, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

 

Exit mobile version