प्रयागराज| उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करते हुए इन निर्देशों का ध्यान रखना होगा। मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों का वही अनुक्रमांक होगा जो प्रारंभिक परीक्षा में था।
अभ्यर्थियों को दिए गए 29 विषयों में से वैकल्पिक विषय का चयन होगा। सामान्य हिन्दी का प्रश्न पत्र 150, निबंध 150, सामान्य अध्ययन प्रथम 200, सामान्य अध्ययन द्वितीय 200 एवं सामान्य अध्ययन तृतीय एवं चतुर्थ प्रश्न पत्र 200-200 अंकों का होगा।
एमबीबीएस की सभी कक्षाएं इसी सप्ताह से होंगी शुरू
अभ्यर्थी प्रश्न पत्रों का उत्तर हिन्दी (देवनगरी लिपि) या अंग्रेजी (रोमन लिपि) में दे सकते हैं। लेकिन किसी भी प्रश्न पत्र के सभी प्रश्नों के उत्तर किसी एक ही लिपि में देना आवश्यक है न कि अलग-अलग प्रश्नों के उत्तर अलग-अलग लिपि में। प्रश्न पत्र के किसी एक प्रश्न का उत्तर एक लिपि में और दूसरे प्रश्न का उत्तर दूसरी लिपि में देने वाले अभ्यर्थी के अंकों में कटौती की जाएगी।