मुंबई। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत मौत केस में मंगलवार को बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी मौत से पहले जहर दिया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जानबूझकर उनके शव परीक्षण में देरी की गई, ताकि जहर पेट में पाचक द्रव्यों के जरिए डिजॉल्व हो जाए।
Now the diabolical mentality of the killers and their reach is being slowly revealed: autopsy was deliberately forcibly delayed so that the poisons in SSR’s stomach dissolves beyond recognition by the digestive fluids in the stomach . Time to nail those who are responsible
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 25, 2020
स्वामी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा कि अब हत्यारों की शैतानी मानसिकता और उनकी पहुंच धीरे-धीरे सामने आ रही है। ऑटोप्सी में जानबूझकर देरी की गई ताकि एसएसआर के पेट में जहर पाचन तरल पदार्थ द्वारा विघटित हो जाए और उसकी पहचान न की जा सके। बता दें कि बीते सोमवार को यूजर्स ने मांग की कि इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को सुशांत की ऑटोप्सी करने वाले कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ करनी चाहिए।
सोमवार को अपने ट्वीट में कहा कि सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए हिरासत में भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि रिया द्वारा दिए गए सबूतों और महेश भट्ट के साथ उनकी बातचीत में विरोधाभास है। तो सीबीआई के पास उसे गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
बता दें कि हाल ही में रिया और महेश भट्ट के बीच हुई व्हाट्सएप बातचीत के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें नेटीजेंस ने आरोप लगाया गया है कि रिया के ‘शुगर डैडी’ महेश भट्ट ने उसे सुशांत से ब्रेकअप करने के लिए उकसाया है।
स्वामी ने कहा कि सुशांत मामले में दुबई के एक ड्रग डीलर आयुष खान ने सुशांत की हत्या के दिन सुशांत से मुलाकात क्यूं की थी? स्वामी ने रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, अगर रिया चक्रवर्ती सबूत देती रहती है कि महेश भट्ट के साथ उसकी बातचीत में विरोधाभास है ।तो सीबीआई के पास उसे गिरफ्तार करने और सच्चाई पर पहुंचने के लिए हिरासत में पूछताछ के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।