लखनऊ। नाका पुलिस ने जहरखुरानी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से डायजापाम पाऊडर बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि आरोपित बस अड्डे व रेलवे स्टेशन के आस-पास वारदातों को अंजाम देते थे।
थाना प्रभारी नाका ने बताया कि गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दुर्गापुरी मैट्रो स्टेशन के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। स्टेशन के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे।
इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौडाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम इनडलवल ग्रांट रामपुर सीतापुर निवासी दिग्विजय रैदास और धमेन्द्र रैदास बताया है। आरोपितों की जामा-तलाशी के दौरान पुलिस को 50 ग्राम डायजापाम पाऊडर बरामद किया है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि से शाही मस्जिद हटाने संबंधी वाद स्वीकार, 22 जनवरी को होगी सुनवाई
पुलिस का दावा है कि शहर के बाहर से आने वाले यात्रियों को आरोपित बेहोश कर उनका सामान लूट कर भाग निकलते हैं। आरोपितों ने कई घटनायें कारित करने की बात कबूली है। आरोपितों से अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने उन्हें जेल रवाना किया है।
खाने-पीने के सामान में डालते थे नशीला पदार्थ
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित शातिर किस्म के हैं। आरोपितों के मुख्य निशाने पर शहर के बाहर से आने वाले राहगीर होते हैं। आरोपित चारबाग व आलमबाग बस अड्डे के आस-पास स्थित होटलों में रेकी किया करते हैं। बातचीत कर राहगीरों से आरोपित पहचान बनाते हैं और उन्हें खाने-पीने के सामन में नशीला पदार्थ दे देते हैं। नशे में आने पर राहगीर अपने होश खो बैठता है, जिसके बाद आरोपित उसका समान और नगदी पार कर भाग निकलते हैं।