Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली शराब केस : मृतकों के परिजनों से मिले कैप्टन, 5 लाख रुपए मुआवजे और सरकारी नौकरी का ऐलान

तरनतारन। यहां शराब पीने से हुई मौतों का मामला गरमाया हुआ है। एक तरफ जहां भाजपा अकाली नेता हमलावर हैं वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज तरनतारन पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें परिवारों से पूरी हमदर्दी है। सरकार आरोपियों को सजा दिलाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिन लोगों ने जहरीली शराब तैयार की उनके खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर कर कार्रवाई की जाएगी।

मुन्नार में भूस्खलन से चाय बागान के 80 कर्मचारी लापता, पीएम मोदी ने जताया दुख

इस दौरान सीएम ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी ऐलान किया। सभी पीडि़त परिवारों को बीमा योजना का लाभ भी दिया जाएगा। उनके कच्चे घरों को पक्का किया जाएगा।

दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी जाएगी। सीएम ने कहा कि जिन लोगों की आंखो की रोशनी गई है उन्हें भी पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इस अवसर पर सुनील जाखड़, सांसद जसबीर सिंह डिंपा, विधायक रविंदर सिंह गिल, विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया, हलका विधायक डॉ धर्मवीर अग्निहोत्री के बेटे संदीप अग्निहोत्री भी उपस्थित थे।

Exit mobile version