लखनऊ। शासन के निर्देश के बावजूद राजधानी लखनऊ में जहरीली शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इसका नतीजा है कि शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से बंथरा में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के पीछे पुलिस और आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर हुई है।
जहरीली शराब ने दीपावली पर राजधानी लखनऊ के तीन घरों के चिराग बुझा दिया है। राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत लतीफ नगर के रसूलपुर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, ये है वजह
घटना की जानकारी के बाद जिला आबकारी अधिकारी समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। ठेका पुलिस ने बंद करा दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर रूप से बीमार पड़े व्यक्ति को इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
इस मामले में सरकारी कोटेदार ननकऊ की भूमिका संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। घटना बंथरा के रसूलपुर लतीफ नगर गांव की है। जहरीली शराब पीने से मोहम्मद अनीस, राजकुमार और एक अन्य की मौत हो गई है। पता चला कि लतीफ नगर के सरकारी ठेके से इन लोगों शराब ली थी।
नीतीश की आखिरी कैबिनेट बैठक में विधानसभा भंग करने की कर सकते हैं सिफारिश
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने विंडीज नाम की शराब ली थी। राशन कोटेदार ननकऊ के घर में इसे पिया गया। पुलिस ने सूचना के फौरन बाद ननकऊ और शराब ठेके के सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है। सरकारी ठेके की शराब से मौतों पर आबकारी विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।