Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली शराबकांड: मृतकों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 16, सात लोग गिरफ्तार

Poisonous Liquor

Poisonous Liquor

आगरा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रक्षाबंधन के दिन ही शराब पीने से दो और लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। दो मौतों में एक शमसाबाद और एक इरादत नगर का मृतक शामिल है। परिजनों ने इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इनकी मौत हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में मामले अब सामने आ रहे हैं।

जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा घरों से अवैध रूप से शराब बेचने वाले 12 अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करीब 50 अन्य लोग और पुलिस के रडार पर हैं।

पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि तीन थाना क्षेत्र में शराब से मौत के बाद ग्रामीणों से बात की गई थी। शिकायत मिली थी कि घरों से शराब लाकर बेची जा रही है। उसमें अपमिश्रण भी किया जा रहा है। इस पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। जिम्मेदारी तय कर दी है।

गांव-गांव, ठेके-ठेके पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। सेल्समैन, तस्कर और विक्रेता के बारे में गांव के चौकीदार, प्रधान और अन्य लोगों से जानकारी ली जाएगी। नाम सामने आने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version