Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक घर से निकला कोबरा समेत कई जहरीले सांपों का जखीरा, मचा हड़कंप

snakes

snakes

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक घर में 10 सांप (Snakes) मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी सापों को रेस्क्यू किया। जांच में पता चला कि इनमें से 2 बेहद खतरनाक कोबरा और बाकी 8 रैटस्नेक सांप थे। सभी सापों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। यह घटना मड़ियाल कल्लू गांव की है।

इस मामले पर डीएफओ प्रणव जैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मड़ियाल कल्लू गांव में कुछ सांप पाए गए हैं। हमारे स्टाफ सजन बहादुर सिंह वहां पहुंचे और जांच के दौरान उन्हें 10 सांप मिले। इनमें से दो सस्पेक्टिकल कोबरा बेहद जहरीले होते हैं, जबकि बाकी आठ रैटस्नेक नॉन-वेनॉमस हैं।

एक घर में 10 सांप (Snakes) मिलने से मचा हड़कंप

इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत में आमतौर पर चार मुख्य प्रकार के वेनॉमस सांप पाए जाते हैं, जिनमें कोबरा प्रमुख है, इसलिए सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक होता है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी, हिरासत में आरोपी

वन विभाग की टीम ने सभी सापों का रेस्क्यू कर सुरक्षित प्राकृतिक क्षेत्र में वापस छोड़ दिया। साथ ही स्थानीय निवासियों को भी चेतावनी दी गई है कि ऐसे खतरनाक क्षेत्र में बिना उचित जानकारी के प्रवेश न करें।

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं में शीघ्रता से कार्रवाई की जाएगी ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Exit mobile version