Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों के प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट

टीकरी बॉर्डर पर किसान ने लगाई फांसी

टीकरी बॉर्डर पर किसान ने लगाई फांसी

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए बवाल के बाद भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमाें के बाद किसानों के मुजफ्फरनगर में थाने भरो के ऐलान के बाद शामली में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व पुलिस अधीक्षक (सिटी) अर्पित विजयवर्गीय सहित अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आज क्षेत्र मे भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। किसानो के प्रर्दशन को ध्यान में रखते हुए सभी थानो व मुख्य चौराहो तथा बाजारो में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।

श्री यादव ने बताया कि जिले में चाक चौंबन्द सुरक्षा व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन प्रभावित क्षत्रो में एहतियातन पुलिस बल तैनात है। भाकियू के चरथावल क्षेत्र में किसानो के धरने प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही।

डीजीसीए का बड़ा फैसला: अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 28 फरवरी तक रहेंगी निलंबित

इस बीच दोपहर के समय चरथावल थाने के घेराव के लिए जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओ को पुलिस ने रोक लिया तथा समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया। इसके अतिरिक्त भाकियू कार्यकर्ता पुरकाजी व थाना नई मन्डी पहुंचकर धरने प्रदर्शन का प्रयास किया। लेकिन पुलिस अधिकारियो के समझाने पर कार्यकर्ता लौट गए।

शामली से प्राप्त रिपोर्ट क अनुसार किसानों के आन्दोलन के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देश पर शहर कोतवाली, महिला थाना व आदर्श मंडी थाने पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ बैरिकेटिंग भी लगा दी गयी। उन्होंने किसी भी परिस्थिति से निपटने के पुलिसकर्मियों को कडे निर्देश जारी किए हैं।

महोबा कांड: निलंबित IPS मणिलाल पाटीदार पर इनाम बढ़ाकर 1 लाख किए जाने कवायद शुरू

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड का ऐलान किया था ,लेकिन कुछ उपद्रवियों ने लालकिले समेत दिल्ली में कई स्थानों पर जमकर उत्पात मचाया था। उपद्रवियों के हमले में दिल्ली पुलिस के अनेक जवान घायल हो गये थे।

इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा कई किसान नेताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए हैं, जिनमें भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का नाम भी शामिल है। टिकैत के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से भाकियू में भी आक्रोश फैला है। भाकियू ने मुजफ्फरनगर में थाने भरो का ऐलान कर दिया था। इस ऐलान को लेकर शामली जिले में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया।

Exit mobile version