Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर

Mission Shakti

नगराम। मिशन शक्ति ( Mission Shakti ) अभियान के अंतर्गत  अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समेसी स्थित नीरज रमा देवी नलनीश कुमार पब्लिक इंटर कालेज मे ब्रेक थ्रू संस्था ने महिला एवं बालिका जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रभारी निरीक्षक महिला अपराध शाखा लखनऊ शारदा चौधरी उपस्थित रही।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के बारे मे जानकारी दी गयी वहीं ब्रेक थ्रू संस्था के कोआर्डिनेटर द्वारा महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी के दिनों मे स्वच्छता बरतने के विषय मे जागरूक किया गया।

साइबर इकोनॉमिक फ्रॉड : एटीएस ने नोएडा से गिरफ्तार किया चीनी दम्पति को

नगराम के समेसी स्थित नीरज रमादेवी नलनीश कुमार पब्लिक इंटर कालेज मे आयोजित समारोह के दौरान महिला अपराध शाखा की प्रभारी शारदा चौधरी द्वारा बालिकाओं को जागरुक करते हुए बताया गया कि महिलाओं और बेटियों को चुप्पी तोड़कर खुलकर बोलना होगा।

पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 7839861012 महिलाओं के लिए शुरू की गयी है जो 24 घंटे व हफ्ते मे सातों दिन काम करेगी। इसपर शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी है। इसके अलावा 1090  सेवा का भी फोन कर सुरक्षा मांगी जा सकती है।

वहीं  ब्रेक थ्रू संस्था के डायरेक्टर डा. अमित सक्सेना ने बालिकाओं व महिलाओं को माहवारी पीरियड के समय विशेष स्वच्छता बरतने एवं सेनेटर पैड्स का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। उधर नगराम थाना प्रभारी द्वारा भी अपने संबोधन मे कहा कि समाज मे महिलाओं को पुरुषों के बराबर समान अधिकार दिए गये हैं।

इसके लिए उन्हे शिक्षित होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक रश्मि मौर्य, प्रधानाचार्य प्रमोद कुशवाहा, शिक्षक विंदेश्वरी प्रसाद शुक्ल, रिशि कुमार व ब्रेक थ्रू संस्था से आदित्य त्रिपाठी, नगराम थाने से आरक्षी शशेंद्र सिंह, अंकित, सरोज, महिला आरक्षी शिल्पी पाल समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Exit mobile version