Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस व उपजिलाधिकारी ने की बैठक

Panchayat elections

Panchayat elections

लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को तहसील सभागार में मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं ने बैठक की।उपजिलाधिकारी ने बीते चुनावों में संवेदनशील, अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस बूथों के बारे में जानकारी ली।इस दौरान उन्होने कहा कि पिछले चुनावों में जिन बूथों पर कोई न कोई घटना हुई थी उनकी सूची तैयार कर लें।

उपजिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर मोहनलालगंज व गोसाईगंज के बीडीओ,सहायक पुलिस आयुक्त,निगोहा सीओ सहित पाँच थानो के प्रभारी निरीक्षको आदि के साथ बैठक की। बैठक में पंचायत चुनाव से संबंधित तहसील क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस बूथों के बारे में जानकारी ली।

एसडीएम ने बताया मोहनलालगंज विकाखंड में कुल 129मतदान केन्द्र,गोसाईगंज विकासखंड में कुल 97मतदान केन्द्र है। पिछले लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव या पंचायत चुनाव में कितने मतदान केंद्रों पर शांति भंग बवाल या बूथ कैपचरिंग की घटनाएं हुई या उक्त मतदान केंद्रों में से कौन बूथों पर बवाल मतदान के समय अशांति या बूथ कैपचरिंग होने की संभावना है।

इस संबंध में सम्बंधित से जानकारी एकत्र की गई। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सतर्क दृष्टि रखी जाए इसकी सूचना प्रतिदिन कार्यालय में दी जाए जिससे कि आने वाले पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। बैठक में तहसीलदार संदीप त्रिपाठी, बीडीओ मोहनलालगंज व गोसाईगंज अजीत कुमार सिहं,निगोहा सीओ सैय्यद नईमूल हसन,मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप कुमार सिहं,गोसाईगंज सर्किल की पुलिस आयुक्त स्वाति चौधरी,मोहनलालगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा,नगराम प्रभारी निरीक्षक मो०अशरफ,गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिहं,निगोहा थाना प्रभारी नंद किशोर सहित अन्य कई अफसर मौजूद रहे

Exit mobile version