Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस और शराब तस्करों के गठजोड़ का खुलासा, सिपाही सहित चार गिरफ्तार

Azamgarh Poisonous Liquor

Azamgarh Poisonous Liquor

जहरीली शराब के सेवन से कथित रूप से ढाई दर्जन लोगों की हुई मौत के मामले में पुलिस और शराब तस्करों के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को निलंबित बीट के सिपाही समेत चार तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में जहरीली शराब व शराब की शीशी, रैपर आदि बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि गिरफ्तार तस्कर सरकारी देशी शराब की दुकान का लाइसेंस हासिल कर उसकी आड़ में जहरीली शराब का कारोबार करते थे।

आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर जिले में कथित रूप से शराब के सेवन से सोमवार से ही मौत का जो सिलसिला चल रहा था वह शुक्रवार तक जारी है। आजमगढ़ जिले के दो थाना क्षेत्रों पवई और दीदारगंज में कथित रूप से शराब पीने से अब तक करीब तीस लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने भी शुक्रवार को माना की जहरीली शराब से मौत हुई लेकिन संख्या नहीं बताई।

CM योगी ने टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती इंदु जैन के निधन पर व्यक्त किया शोक

इस बीच गुरूवार को पवई थाना क्षेत्र के सिवान में जहां जहरीली शराब का जखीरा और जले हुए देशी शराब के रैपर, शीशीया बरामद हुई, वही पुलिस ने दीदारगंज थाना क्षेत्र में हुई नौ लोगों की संदिग्ध मौत के मामले में गुरूवार की रात छापेमारी कर भारी मात्रा जहरीली शराब बरामद कर लिया। वही शुक्रवार को शराब माफिया शशि प्रकाश साहू पुत्र मोतीलाल, राजेश अग्रहरी पुत्र रामधीन अग्रहरी निवासी मित्तूपुर थाना पवई व दुर्ग विजय सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी इमलीपुर पेटिया थाना जलालपुर अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में जहरीली शराब, शराब की शीशीयां, 850 ढक्कन, रैपर आदि बरामद किया। तस्करों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पवई थाने के निलंबित बीट कांस्टेबल अविनाश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।

मलेरकोटला बना पंजाब का 23वां जिला, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की घोषणा

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जहरीली शराब से मौत के मामले में तीन शराब तस्कर और निलंबित किये गये सिपाही को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा शराब, रैपर आदि बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में तीनों शराब तस्करों ने यह स्वीकार किया कि वह मित्तूपुर में स्थित देशी शराब की दुकान का लाइसेंस हासिल कर उसकी आड़ में जहरीली शराब को बेचते थे। इस खेल में पवई थाने के मित्तूपुर चौकी का सिपाही अविनाश प्रसाद शामिल था और उनकी काली कमाई में वह हिस्सा भी लेता था। चारों को सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version