Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवती पर तेजाब फेंकने की धमकी देने वाला शोहदे को पुलिस ने दबोचा

arrested

arrested

लखनऊ। छेडख़ानी का विरोध करने पर युवती पर तेजाब फेंकने वाले शोहदे को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शोहदा रोजाना युवती का पीछा कर उसे परेशान करता था। आरोपित के खिलाफ पीडि़त युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था।

थाना प्रभारी हजरतगंज ने बताया कि लखनऊ में रहने वाली युवती हजरतगंज इलाके में ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही है। वह अपने घर से रोजाना हजरतगंज आती-जाती है। आरोपित युवक उसका आये दिन पीछा करता था। कुछ दिनों पूर्व हौसला बुलंद शोहदे ने युवती से छेडख़ानी शुरू कर दी। विरोध करने पर शोहदे ने युवती को तेजाब फेंकने की धमकी दे दी।

पीडि़ता ने शोहदे की शिकायत अपने परिजनों को दी थी। पीडि़त पिता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने युवती के जरिए शोहदे की शिनाख्त कर उसे गुरूवार को भैंसाकुण्ड मोड संकल्प वाटिका के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में शोहदे ने अपना नाम भगवानदास बच्चों का दवाखाना सदर बाजार सण्डीला हरदोई निवासी शिखर उप्पल बताया है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

पद के दुरुपयोग के चलते गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव धीरेन्द्र उपाध्याय सस्पेंड

दोस्ती करने के लिए अपनाता था हथकण्डे

थाना प्रभारी ने बताया कि शोहदे के राजधानी में कई ठिकाने हैं। अक्सर वह सण्डीला से लखनऊ आता था। हजरतगंज इलाके में युवतियों से छेडख़ानी करता है। उन्होंने बताया कि आरोपित युवतियों का मोबाइल नबर हांसिल कर उनसे दोस्ती गांठने के तमाम हथकण्डे अपनाता था। उसका विरोध करने वाली युवतियों को वह धमकी देता था।

Exit mobile version