उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना सहसपुर पुलिस क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तस्कर शराफत बरेली से स्मैक को लेकर देहरादून पहुंचा था, जो कि देहरादून के अलग-अलग क्षत्रों में इस स्मैक को बेचने की फिराक में था।
तस्कर से पुलिस ने करीब 1 करोड़ रुपये कीमत की 356 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसको आरोपी शराफत को देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में बेचना था। पुलिस ने चेकिंग के दोरान लांघा रोड से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
सपा सरकार के अब एक और मंत्री पर विजिलेंस जांच की अनुमति मांगी
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शराफत बरेली का रहने वाला है और बीते एक साल से स्मैक बेच रहा है। पुलिस लंबे समय से नशे को रोकने के लिए तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
इसी कड़ी में पुलिस ने स्मैक के साथ नशा तस्कर शराफत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नशा तस्कर के पास से 356 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है।