लखनऊ। गाजीपुर पुलिस ने सट्टेबाज को रंगे हांथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से सैकड़ों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी गाजीपुर ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने वन विभाग के पास छापेमारी की कार्रवाई की थी। मौके पर मौजूद सट्टेबाज पुलिस की कार्रवाई देख भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया।
वृन्दावन में कुम्भ की युद्ध स्टर पर तैयारियां, गुल होने पर भी नहीं होगा अंधकार
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम इंदिरानगर निवासी दुर्गेश यादव बताया है। आरोपित की जामा-तलाशी के दौरान सैकड़ों रुपये नगद ओर सट्टे की पर्चियां बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपित सार्वजनिक स्थान पर लोगों से सट्टे में रुपयों की बाजी लगा रहा था।
अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल रवाना किया है।