Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चा चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Arrested

arrested

फतेहपुर। जिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत असोथर थानाध्यक्ष ने एक बच्चा चोर (Child Thief) को गिरफ्तार (Arrested) करते हुए उसके चंगुल से एक बच्चे को सकुशल छुड़ा कर बरामद किया है।

असोथर थाना क्षेत्र के बेसडी गांव निवासी शकील अहमद अपने पूरे परिवार के साथ सो रहा था और मां नसरीन के साथ मासूम मच्छरदानी के अंदर सो रहा था तभी मौका पाकर चोर (Child Thief)  ने बच्चे को बेचने की नियत से चुराकर रफूचक्कर हो गया। इस बात की सूचना देर रात जब पुलिस अधीक्षक को लगी तो उन्होंने मौके पर थानाध्यक्ष दीन दयाल सिंह व गाजीपुर थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति को जाने के निर्देश दिए तथा चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर बच्चा सकुशल बरामद होना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोनों थानाध्यक्षों ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए मुखबिरों का जाल बिछा दिया। आखिरकार पुलिस की सक्रियता ने बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी राम कृपाल पासवान को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बेसड़ी गांव निवासी रामकृपाल पासवान की रिश्तेदारी मलवां थाना क्षेत्र के तारापुर असवारपुर गांव में है और उसके रिश्तेदारी में एक महिला को बच्चा नहीं पैदा हो रहा था। उस महिला के पति ने उससे कहा कि कोई मासूम बच्चा चुरा कर ले आओ उसके बदले में हम तुमको बेचने के नाम पर पैसा देंगे इसी लालच के चलते वह मासूम बच्चे को अर्ध रात्रि में चोरी करके ले गया था और जब चोर बच्चे को बेचने के लिए जा ही रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुए बच्चा चोर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए चोर के कब्जे से पुलिस ने सकुशल बच्चे को बरामद करने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। गिरफ्तार किए गए बच्चा चोर को जेल भेज दिया।

Exit mobile version