लखनऊ। गुड़म्बा पुलिस ने मादक पदार्थ के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरेापित के कब्जे से 1 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि आरोपित इलाके में मादक पदार्थ की सप्लाई करता है।
थाना प्रभारी गुडम्बा ने बताया कि शुक्रवार तड़के मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए इलाके में स्थित पलका मोड पर पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। मोड के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा।
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सीएम योगी ने दिया दो लाख का दान
इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम ग्राम रामपुर बडियारा अतरौली हरदोई निवासी बब्लू कश्यप बताया है। आरोपित की जामा-तलाशी के दौरान 1 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस का दावा है कि आरोपित इलाके में मादक पदार्थ का कारोबार करता है। आरोपी हाल में विकासनगर आरएलबी स्कूल के पास रहता है।