लखनऊ। इन्दिरानगर पुलिस ने मादक पदार्थ के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद हुई है।
थाना प्रभारी इन्दिरानगर ने बताया कि गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गए। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगे।
इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम बसन्त बिहार पण्डित पुरवा इन्दिरानगर निवासी इमरान अंसारी और शीतल रेजीडेन्सी नेबादा चिनहट निवासी आर्यन यादव बताया है।
मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया ऐसा काम, योगी सरकार ने दिया 2 लाख का इनाम
जामा-तलाशी के दौरान आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपित इलाके में मादक पदार्थ की सप्लाई फुटकर में करते हैं। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपितों को जेल रवाना किया है।