फिरोजाबाद थाना नारखी पुलिस ने बहू को जमीन पर पटककर उसके साथ दुराचार करने के आरोपित ससुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी के वरिष्ठ उप निरीक्षक सारदेव सिंह ने बताया कि 24 जून को थाना क्षेत्र निवासी एक बहू ने थाने पर अपने ससुर पर जमीन पर पटकने व दुराचार करने का आरोप लगाते हुये उसके खिलाफ तहरीर दी थी।
इस मामले में आरोपी ससुर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सूचना पर आरोपी ससुर हरीशंकर को बछगांव चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।