बाइक पर तेज फर्राटा भरना और फिर राह चलते लोगों से लूट करना जिनका शगल था उनकी अक्ल पुलिस ने ठिकाने लगा दी।
थाना गोविंदनगर की रतनलाल चौकी इंचार्ज ने टिम्बक साथ मोबाइल लुटने वाले चार लुटेरों को दबोच लिया। उनके पास से 06 लूटे हुए मोबाइल और पल्सर बाइक बरामद हुई है।
बीती 02 तारीख की शाम को दुर्गा मन्दिर के पास दवौली से कोचिंग से वापस लौट रही लड़की से मोटरसाइकिल सवार दो लडकों ने मोबाइल लूट लिया था। तब से पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी।
थाना गोविंद नगर की रतनलाल चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर महज 24 घंटे के अंदर ही लुटेरों को दबोच लिया है। अभियुक्तों की पहचान विवेक गुप्ता, मंयक पाल, अनीष कुमार और एक बाल अपचारी के रूप में हुई।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से छह मोबाइल और वारदात में प्रयोग की गई पल्सर मोटरसाइकिल से बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्र. नि. रोहित तिवारी, उ0नि0 अरविन्द सिंह चौकी प्रभारी रतनलाल नगर,उ0नि0 कमलेश कुमार,मुख्य आरक्षी आलोक तिवारी, आरक्षी अनुराग सिंह, आरक्षी सुजीत,आरक्षी सौरभ यादव शामिल रहें।