Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर किया चोरी का खुलासा

arrested

arrested

फिरोजाबाद। टूण्डला थाना पुलिस टीम ने चार चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। ये लोग बीती रात को एक कंपनी के वाहन से माल और नकदी चोरी कर ले गए थे।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को मथुरा जिले के रहने वाले भूपेन्द्र सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। उन्होंने बताया कि वह तेजस कारगो इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। फ्लिपकार्ट इंस्टाकार्ट के सामान की डिलिवरी उसकी देखरेख में होती है। बीते एक जनवरी को उसकी गाड़ी (एचआर 55 एएफ 9111) गोवाहाटी से जयपुर के लिए सामान लेकर रवाना हुई थी।

चालक एवं परिचालक ने वाहन को टूण्डला में खड़ी होना बताकर अपने फोन बंद कर लिए। बातचीत न होने पर जब वह वाहन के पास पहुंचा तो देखा कि सील टूटी हुई और वाहन में रखा कुछ सामान गायब था।

इस मामले में उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर भरतपुर निवासी साजिद, साहिल, आकिल और हरियाणा निवासी साहून को गिरफ्तार (Arrested) किया। पुलिस ने इनके कब्जे से गाड़ी से चोरी माल और छत्तीस सौ रुपये नकद बरामद किए।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट, एमेजॉन आदि के चालक परिचालक से मिलकर वाहनों में रखे सामान को चोरी करते हैं। कई वारदातों को उन्होंने स्वीकारा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है।

Exit mobile version