कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के बेटे योशिया राजपक्षे को पुलिस ने शनिवार को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने उन्होंने साल 2015 से पहले अपने पिता के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान संपत्ति की खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसी मामले में पहले उनके चाचा और पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी पिछले हफ्ते पुलिस ने इसी मामले में पूछताछ की थी।
पुलिस ने बताया कि पूर्व नौसेना अधिकारी योशिता को उनके गृह क्षेत्र बेलिएट्टा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने साल 2015 से पहले उनके पिता के राष्ट्रपति पद के कार्यकाल के दौरान संपत्ति की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। योशिता महिंदा राजपक्षे के तीन बेटों में दूसरे नंबर पर हैं।
बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने कार पर की अंधाधुंध फायरिंग
योशिता की गिरफ्तारी से पहले उनके चाचा और पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी पिछले हफ्ते पुलिस ने उसी संपत्ति पर पूछताछ की थी।
बता दें कि महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) ने शुक्रवार को अपनी सुरक्षा बहाल करने और इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनकी सुरक्षा को पिछले महीने सरकार ने काफी कम कर दिया था।