Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नक्सलियों का मददगार चिकित्सक को पुलिस दबोचा, पूछताछ जारी

arrested

arrested

पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में टोन्टो थाना क्षेत्र के पूर्णापानी से एक नक्सली समर्थक को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अजय लिंडा ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली संगठन से जुड़े और नक्सलियों को पुलिस की गतिविधियों की सूचना देने, नक्सलियों का इलाज करने वाले झोलाछाप चिकित्सक-सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एसपी ने थाना प्रभारी टोन्टो को टीम लेकर क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी टोन्टो व जिला बल की टीम जैसे ही पूर्णापानी गांव के पास पहुंची तो एक व्यक्ति हाथों में कुछ सामान लेकर भागने की कोशिश करता हुआ दिखा। उसका पीछा कर उसे पकड़ा गया। उसके पास प्रतिबंधित नक्सली साहित्य व पर्चे मिले। तत्काल उसे थाने में लाया गया।

माता के मंदिर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 30 श्रद्धालु घायल

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम जगत महतो बताया। वह सरायकेला- खरसावां का रहने वाला है। वह टोन्टो थाना के सुईम्बा गाॅव में रह कर दिखावे के लिए झोला छाप चिकित्सक का काम करता है, लेकिन वास्तव में वह नक्सलियों को चिकित्सा और दवाएं उपलब्ध करवाता है।

पुलिस व फोर्स की गतिविधि की खबर नक्सली को देने का काम भी करता है। वह साल 2007-08 से ही संगठन के बड़े कमांडरों से संपर्क में रहा है। जिनमें कुंदन पाहन, निर्मल उर्फ प्रसाद, जीवन कण्डुलना व महाराज प्रमाणिक जैसे नाम शामिल हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं।

Exit mobile version