Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे सपा नेता धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने लिया गिरफ्तार

sp leader dharmendra yadav

sp leader dharmendra yadav

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में अदालत में आत्मसमर्पण करने के लिए जा रहे 25000 के इनामी सपा नेता धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का डॉ बृजेश कुमार सिंह ने धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि धर्मेंद्र यादव को आज उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह गेट नंबर 3 से अदालत में समर्पण करने के लिए जा रहा था। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के आत्मसमर्पण करने की सूचनाएं कई दफा मिली, लेकिन आज पुष्ट और पुख्ता सूचना के बाद धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी सिविल लाइन पुलिस और अपराध शाखा ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान की।

एसएसपी ने बताया कि धर्मेंद्र यादव 4 जून को देर शाम इटावा की जिला जेल से रिहा हुआ था। 5 जून को सुबह जेल के बाहर से उसने अपने समर्थकों के साथ एक जश्न जुलूस निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद धर्मेंद्र यादव और उसके 200 समर्थकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तमाम गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे मुकुल रॉय, सामने आई यह वजह

धर्मेंद्र की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच में धर्मेंद्र के काफिले में शामिल 39 लोगो को पकड़ा जा चुका था। इसके अलावा 29 गाड़ियों को जब्त किया गया, लेकिन धर्मेंद्र का कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा था। आज मुखबिर के जरिए इस बात की सूचना मिली की धर्मेंद्र यादव अदालत में समर्पण करने के लिए पहुंचने वाला है। पुलिस ने सघन चेकिंग के बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली।

फिलहाल धर्मेंद्र यादव को सिविल लाइन थाने ले जाया गया है जहां पर उससे विभिन्न स्तर पर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव की हूटर रैली निकालने को लेकर बडी कार्यवाई करते हुए सीओ इटावा को पदमुक्त कर 7 पुलिस जनो को निलंबित किया गया था। एसएसपी ने गैंगस्टर सपा नेता धर्मेंद्र यादव की हूटर रैली के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश पांडे, स्थानीय अभिसूचना इकाई के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार शर्मा, जेल चौकी  प्रभारी भानु प्रताप सिंह, बकेवर थाने की महेवा चौकी प्रभारी विष्णु कांत तिवारी, यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल योगेश कुमार ,कान्स्टेबल अजय कुमार ओर कांस्टेबल बृजपाल सिंह ट्रैफिक पुलिस को एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था।

एक ही परिवार के चार सदस्यों के खून से लथपथ शव मिलने से फ़ैली सनसनी

धर्मेंद्र यादव को हूटर रैली निकालने पर धर्मेद्र यादव समेत उनके दो सौ समर्थको के खिलाफ सिविल लाइन थाने मे धारा 188, 269,270 सेवेन सीएलए एक्ट और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 5 जून को घर्मेंद्र यादव के स्वागत सत्कार से जुड़े हुए वीडियो वायरल होने के बाद इटावा से लेकर लखनऊ तक हडंकप मच गया। इटावा से लेकर औरैया सीमा तक के सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज तलाशने में पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी रही।

जेल से रिहा होने के बाद धर्मेंद्र यादव को उनके समर्थकों ने बाकायदा चांदी का मुकुट और गले में माला डाल करके उनका स्वागत सत्कार भी किया था। धर्मेंद्र यादव इटावा के पड़ोसी औरैया जिले में समाजवादी युवजन सभा अध्यक्ष है लेकिन पंचायत चुनाव में उनको भाग्य नगर से जिला पंचायत सदस्य के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा गया जहां करीब 13000 वोटों से उनकी जीत हो गई लेकिन इससे पहले धर्मेंद्र यादव अपराधिक मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिए गए थे। धर्मेंद्र यादव के खिलाफ औरैया के जिला प्रशासन ने जिला बदर की भी कार्रवाई करके रखी हुई है, इसके साथ ही धर्मेंद्र यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हुई है।

Exit mobile version