मनोरंजन की चकाचौंध भरी दुनिया से एक चौंकाने वाला खबर सामने आ रही है. एकता कपूर के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की से डेब्यू करने वाले एक्टर प्राचीन चौहान को मुंबई के मलाड ईस्ट पुलिस ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोपों के लिए गिरफ्तार किया है.
एक्टर प्राचीन चौहान के खिलाफ पीड़िता ने मलाड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. Tellychakkar की खबर के मुताबिक, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं- 354, 342, 323, 506 (2) में केस दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. उनके गिरफ्तार होने की खबर से फिर एक बार टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है.
मोनालिसा ने बेडरूम में गोविंदा के इस गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके
टीवी इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की कोई बयान सामने नहीं आया है. प्राचीन चौहान ने टीवी में डेब्यू स्टार प्लस के फेमस शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी, शो में वह सुब्रतो बसु का किरदार निभाते थे. इसके साथ ही उन्होंने ‘कुछ झुकी पालके’, ‘सिंदूर तेरे नाम का सात फेरे’ और कलर्स पर आने वाले शे मात-पिता के चरणों में स्वर्ग में भी किरदार निभाया है.
फिलहाल, एक्टर प्राचीन यूट्यूब पर ‘शिट्टी आइडियाज ट्रेंडिंग (SIT)’ वेब सीरीज ‘प्यार का पंच’ में छवि मित्तल और पूजा गौरके साथ काम कर रहे है. उनकी अभिमन्यु की भूमिका लोगों में काफी लोकप्रिय हो रही है.