शाहजहांपुर थाना सदर बाजार पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे दस सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो सट्टेबाज मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने सट्टेबाजों के कब्जे से 59,650 रुपये नगद, रजिस्टर, सटा पर्ची, मोबाइल व कैलकुलेटर आदि समान बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सट्टा किंग वेद व्यास उर्फ वेदी फिर अपने गुर्गों के जरिये बड़े पैमाने पर सट्टे का कारोबार कर रहा है। गत रात्रि कोतवाली सदर बाजार पर तैनात दरोगा सोमपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ बीबीजई हद्दफ निवासी राशिद व दरोगा जयचंद सिंह ने तारीन जलालनगर निवासी नीरज यादव के आवास पर छापा मारा।
दरोगा सोमपाल सिंह की टीम ने राशिद के घर से उसे, बारादरी निवासी मनसूब व वाहिद तथा बाडूजई प्रथम निवासी रोहित व नरेश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी थाना चौक कोतवाली के मोहल्ला खलील शर्की निवासी मुर्शरत फरार होने में कामियाब हो गया। पुलिस को सट्टेबाजों के कब्जे से 28 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
वहीं दरोगा जयचंद सिंह की टीम ने नीरज,छोटी रेलवे लाइन निवासी अमित कुमार, शहबाजनगर निवासी शाहिद अली उर्फ रजा व जावेद,बहादुरपुरा निवासी संजय राठौर को गिरफ्तार कर लिया। यहां भी फैक्ट्री स्टेट निवासी विमल फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस को यहां से 31,650 रुपये बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस ने सट्टेबाजों के कब्जे से सट्टा पर्ची,रजिस्टर,मोबाइल व कैलकुलेटर आदि बरामद किया है।