लखनऊ। मडिय़ांव पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में फरार चल रहे सूरज सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपित के अन्य साथी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि 14 जनवरी 2019 को आरोपितों ने पुरानी रंजिश को लेकर समीर वर्मा उर्फ शशि पर जानलेवा हमला करते हुए फायर किया था और बम फोड़ा था। हालांकि हमले में पीडि़त बाल-बाल बच गया था।
गलवान घाटी में 20 शहीदों को मिला सम्मान, नेशनल वॉर मेमोरियल में हुए शामिल
पीडि़त ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मडिय़ांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित अभिषेक सिंह, अनमोल रावत, पवन सिंह, शोएब और रोहित को गिरफ्तार कर लिया था। जिनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई थी।
आरोपित सूरज तभी से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। सूरज को बुधवार तड़के मडिय़ांव इलाके से ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित मूल रूप से मूषानगर अस्ती रोड बीकेटी का रहने वाला है।