मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में पुजारी की बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपित को शनिवार को पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए उसके बयान कोर्ट में दर्ज कराए।
सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने बताया कि नौचंदी क्षेत्र के रहने वाले एक पुजारी की बेटी को बुधवार को मेडिकल क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अगवा कर लिया था। इस मामले में किशोरी के परिजनों द्वारा आरोपित के खिलाफ नौचंदी थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
रोडवेज बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
पुलिस ने शनिवार को अपनी फोर्ड फिगो कार में किशोरी को कहीं ले जा रहे हनुमान विहार निवासी आरोपित सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के बयान कोर्ट में कराए गए। जिसमें उसने आरोपित पर खुद को बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है।
जिसके बाद आरोपित के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।