Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

67 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

cyber crime

cyber crime

उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की साइबर क्राइम टीम ने आनलाइन 67 लाख रूपये की ठगी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने वृहस्पतिवार को बताया कि अरबन कोआपरेटिप बैंक के मैनेजर कि मो आसिम खान ने सिद्धार्थनगर कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनके बैंक खाता से साइबर हैंकिंग के जरिये 67 लाख 29 हजार 990 रुपये उड़ा दिये गये हैं। पुलिस मामला दर्ज कर साइबर ठग को तलाश कर रही थी।

उन्होने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने बरेली के धन्तिया गांव निवासी रासिद खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि गिरोह के सदस्य ठगी करने के लिए एक खाता खुलवाते है जिसमें 10 से 15 हजार रुपयें तक प्रति व्यक्ति को दिया जाता है जिसमें पांव हजार रुपया खाता धारक को तथा शेष रुपया कमीशन एजेंट को दिया जाता है। खाता धारक को बताया जाता है कि बाहर का पैसा आयेगा जो टैक्स बचाने के लिये उनके खातें में भेजा जायेगा।

वाराणसी: 32 विभागों के लिए 416.71 करोड़ की जिला योजना पास

खाता खुलवाने के बाद एटीएम पासबुक, नेटबैकिगं का यूजरनेम व पासवर्ड आदि अपने पास रख लेते थे और साइबर ठगी का पैसा इन सभी खातों में भेजवाते थे। जिन व्यक्तियों से खाता बहकावे से खुलवाया जाता था ,उन्ही के आधार कार्ड तथा अन्य पहचान पत्र लेकर फर्जी सिम भी प्राप्त कर लेते थे, जिससे गिरोह के सदस्य पुलिस की नजरों से बचे रहे। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध धारा 419,420, 467, 471, 120 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।

Exit mobile version