लखनऊ के मडिय़ांव पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपित पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी मडिय़ांव ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इलके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया।
इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम नौबस्ता मडिय़ांव निवासी श्रीकान्त सिंह बताया है। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपित मूल रूप से शिवरतगंज अमेठी का रहने वाला है।
बांके बिहारी के करने है दर्शन, तो पहले कराएं ऑनलाइन एडवांस बुकिंग
पिछले काफी दिनों से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। जिसकी तलाश सरगर्मी से की जा रही थी। आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। सोमवार को वह अपने परिजनों से मिलने आया था। इसी दौरान आरोपित को दबोच लिया गया है।