Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस ने फायरिंग कर तीन गोवंश तस्करों को किया गिरफ्तार

animal smuggler

animal smuggler

कानपुर जनपद के सट्टी थानाक्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार कंटेनर पुलिस बैरिकेटिंग को तोड़कर भागने लगा। शक होने पर जब पुलिस ने पीछा किया तो कंटेनर चालक पुलिस समेत कई वाहनों पर टक्कर मारी दी, हालांकि वाहन तो क्षतिग्रस्त हो गये पर किसी की मौत नहीं हुई।

इस पर पुलिस मामले को भांप गई और वायरलेस के जरिये चारों तरफ से घेराबंदी की और फायरिंग कर कंटेनर को रोकने में सफल रही। जांच में सामने आया कि कंटेनर में गोवंश तस्कर गोवंशों को लेकर जा रहे थे और तीन गोवंश तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोरोना के चलते चल रहे लॉकडाउन को पालन कराने के लिए जनपद की पुलिस सक्रिय है और प्रमुख जगहों पर बैरिकेटिंग कर रखी है। बुधवार को सट्टी थानाक्षेत्र में पुलिस द्वारा सड़क पर बैरिकेटिंग लगाकर बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही की जा रही थी।

16 पेटी शराब के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

इसी दौरान तेज रफ्तार में एक कंटेनर आया और जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते वह बैरिकेटिंग तोड़ते हुए वहां से भागने लगा। पुलिस ने जब कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो गोवंश तस्करों ने कंटेनर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस की बाइक समेत सड़क पर जा रहे कई वाहनों को रौंद दिया। बाइक में चल रहे सिपाही समेत अन्य वाहन सवारों ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई।

पुलिस ने गोवंश भरे कंटेनर का कई थानों के साथ मिलकर पीछा किया। मुगल रोड पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने कंटेनर को रोकने के लिए उस पर चार राउंड फायर भी किये।

पुलिस की फायरिंग के बाद गौबंश तस्कर कंटेनर खड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन गोवंश तस्करों को पकड़ लिया है। पुलिस ने गोवंशो से भरे ट्रक यानी कंटेनर को कब्जे में लिया। पकड़े गए गोवंश तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। सट्टी थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनर में सभी मिलाकर 20 गौवंश थे। पुलिस ने तीन गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version