शाहजहांपुर में थाना तिलहर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से करीब दो करोड़ रुपये की अफीम बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव कुमार बाजपेयी के अनुसार, थाना तिलहर पुलिस ने शनिवार रात करीब दो बजे बंथरा पुल के पास से बुलेट मोटरसाईकिल पर सवार तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बंगाल: वोटिंग के दौरान हिंसा, गोली लगाने से चार लोगों की मौत, आयोग ने मांगी रिपोर्ट
पुलिस को तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में उच्च क़्वालिटी की अफीम बरामद हुई है। पकड़े गए तस्कर तिलहर क्षेत्र के मोहल्ला खनपुरा निवासी सूरज राजपूत, मोहल्ला मौजमपुर निवासी अमित कुमार व मोहल्ला बहादुरगंज निवासी शेखर गुप्ता उर्फ शेखू है।
एसपी ग्रामीण के अनुसार, बरामद अफीम की कीमत अन्तर-राष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर फर्रुखाबाद में किसी व्यक्ति को अफीम की सप्लाई करने जा रहे हैं।