महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के महोबकंठ क्षेत्र में पुलिस ने लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर अनावरण कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) करके आज जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि महोबकंठ क्षेत्र में सोमवार की शाम काशीपुरा के निकट सड़क पर घात लगाए बैठे असलहा धारी बदमाशों ने मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के चन्द्रपुरा निवासी रोहित अहिरवार और उसकी बहन कृष्णा देवी को उस समय लूट का शिकार बना लिया था, जब दोनों एक बाइक में सवार अपने घर जा रहे थे। बदमाशों ने असलहों के दम पर वारदात को अंजाम देते हुए कृष्णा देवी के करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात,चार हजार रुपये नकदी तथा दो मोबाइल फोन छीन लिए थे। घटना के बाद बदमाश अपनी मोटर साइकिल में सवार होकर भाग गए थे।
उन्होने बताया कि लूट की इस घटना की शिकायत पीड़ित रोहित अहिरवार ने पुलिस में की थी। जिसमें आईपीसी की धारा 394 में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा बदमाशो की सघनता से तलाश शुरू की गई। इसके सार्थक परिणाम हासिल हुए और पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर ही घटना का अनावरण कर तीनों बदमाशो को उनकी बाइक व असलहों समेत अर्जुन नहर फीडर के पास से दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशो के पास से लूटे गए सारे आभूषण एवं नकदी बरामद कर ली।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार (Arrested) किए गए तीनों लुटेरे सुरेश अहिरवार,नरेंद्र कुमार सुल्लेरे एवं ललित अहिरवार सीमावर्ती झांसी जिले के निवासी है। इन बदमाशों का लम्बा आपराधिक इतिहास है। महोबकंठ समेत आसपास के पुलिस थानों में उनके खिलाफ लूट,राहजनी,चोरी और बलात्कार आदि के मुकदमे दर्ज है।