उत्तर प्रदेश में बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 89 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब दस लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मबीर सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चांदपुर पुलिस और क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस ने सूचना के आधार पर चरण सिंह चैक, कस्बा चांदपुर के पास चेकिंग के दौरान वाहन सवार तीन तस्करों मुरादाबाद निवासी अरविन्द उर्फ भीम और बिजनौर निवासी जाबिर और नीटू उर्फ रामनाथ को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग 10 लाख रूपये कीमत की 89 पेटी, 105 पव्वे शराब, 04 प्लास्टिक की जेरीकेन में 10-10 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, एक कार, तमंचा , कारतूस आदि बरामद हुए।
सेप्टिक टैंक में गिरने से एक ही परिवार पांच युवकों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
उन्होंने बताय कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। गिरफ्तार अरविन्द उर्फ भीम के विरूद्ध मुरादाबाद व बिजनौर के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, धोखाधडी, आबकारी अधिनियम आदि के 09 अभियोग तथा अभियुक्त नीटू के विरूद्ध अमरोहा, बिजनौर के विभिन्न थानों में 05 अभियोग पंजीकृत हैं। पंजीकृत हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।