उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने फरीदपुर इलाके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलो 850 ग्राम अफीम बरामद की, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर आज फरीदपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर मोहल्ला शान्तिनगर से तीन तस्करो हजारीबाग, झारखण्ड निवासी बैजनाथ और सुरेन्द्र कुमार तथा बरेली निवासी इरशाद को गिरफ्तार किया ।
जज ने श्लोक सुनाकर करवाया समझौता, भावुक होकर पिता-पुत्र ने खत्म किया विवाद
उन्हेंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक किलो 850 ग्राम अफीम बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया।