Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीन शातिर लुटरे चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइक व जेवरात बरामद

robbers arrested

robbers arrested

अपराध की दुनिया में पुलिस और आम जनता के लिए सिरदर्द बने तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लूट की वारदातों को अंजाम दिया करता था।

जिनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के कई थाना क्षेत्रों में लूट की तमाम वारदातों को लेकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी। अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गयी मोटरसाइकिल सोने चांदी के आभूषण मोबाइल फोन व तमंचा कारतूस भी बरामद किए हैं।

विगत 16 मार्च को थाना प्रेम नगर में नईम खान द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 15 मार्च को वह ललितपुर हाईवे पर बने ढाबे के पास किसी काम से गया था तभी वहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। 20 अप्रैल को किशन लाल द्वारा थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि बिजौली हाईवे के रास्ते पर उसकी बहू सविता के गले से मंगलसूत्र बीजासेन व लॉकेट अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया। 30 मार्च को थाना सीपरी बाजार में अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और 18 अप्रैल को भी सीपरी बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्वालियर रोड राधा स्वामी सत्संग भवन के पास एक दंपत्ति के साथ लूट की घटना को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया। इसी तरह मध्य प्रदेश के दतिया कोतवाली में भी मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में लगातार अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमों से पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए थे ये लुटेरे। और फिर पुलिस ने सभी घटनाओं को संज्ञान में लिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की। जिसमें थाना प्रेम नगर पुलिस, थाना सीपरी बाजार पुलिस, एसओजी टीम संयुक्त रूप से शामिल रही।

पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध रणनीति तैयार कर थाना प्रेम नगर क्षेत्र के गोकुलपुर कॉलोनी के रास्ते जाने वाली नहर पुलिया के किनारे से उक्त घटनाओं में सम्मिलित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से तलाशी लेने पर विभिन्न थानों के क्षेत्रों में की गई लूटपाट का सामान बरामद किया, जिसमें तीन मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, सोने चांदी के आभूषण, एटीएम कार्ड तथा एक तमंचा व कारतूस अपराधियों के पास से बरामद हुए।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर पूर्व में लिखे गए मुकदमों के आधार पर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और तमाम धाराओं में वृद्धि करते हुए अपराधियों को जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की है। तीनों ने अपने नाम नकुल पाल पुत्र रामबाबू पाल निवासी हस्तिनापुर थाना सीपरी बाजार, जगमोहन पाल पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना सीपरी बाजार तथा विनोद राजपूत पुत्र लखन राजपूत निवासी ग्राम हस्तिनापुर सिपरी बाजार झांसी बताया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

थाना प्रेम नगर के प्रभारी रणविजय सिंह, थाना सीपरी बाजार के प्रभारी देवेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी राजेश पाल सिंह, बिजौली चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, भोजला मंडी चौकी प्रभारी शशांक मिश्रा, इसके साथ ही थाना प्रेम नगर के हेड कांस्टेबल शैलेंद्र शुक्ला, एसओजी टीम से योगेंद्र चौहान, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह,पदमचंद तथा प्रदीप सेंगर और चंद्रशेखर रहे। सीपरी बाजार थाना से कांस्टेबल शैलेंद्र भदौरिया भी शामिल रहे।

Exit mobile version