बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की बीवी नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर चोर गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण, नकदी, गाडी, मोबाइल फाेन और अवैध असलाह बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि थाना बीबीनगर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से पुलिस लगातार अलर्ट थी इसी क्रम में आज सुबह एक सूचना के आधार पर ग्राम बाहपुर में निर्माणाधीन हाईवे के पास से पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण, तीन लाख 13 हजार रुपये नकद, एक कैंटर गाडी, मोबाइल फोन, अवैध असलहा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकरण करा जेल भेज दिया है पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सुनील उर्फ कालिया, गौरव कुमार और अंकित कुमार के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं तथा सुनील पर 10, गौरव पर छह तथा अंकित पर चार मुकदमे दर्ज हैं। जिनके द्वारा जिले और आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा चोरी के कुछ आभूषणों को बेच दिया गया है तथा अभियुक्त अंकित द्वारा चोरी के पैसों से खरीदा गया कैंटर अभियुक्त सुनील द्वारा एक मोबाइल फोन खरीद लिया गया तथा बाकी बचे रुपये और आभूषण अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किये गये हैं।